*आधी रात्रि को देवदूत बनकर पहुँची SDRFव DDRF की टीम ने 70 मीटर खाई में गिरे घायल व्यक्ति को रेसक्यू कर पहुँचाया अस्पताल*
रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम को मध्य रात्रि 1बजे सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर घिमतोली से 03 किलोमीटर आगे ग्राम मल्ला तलगढ के नजदीक सड़क से एक ब्यक्ति का पैर फिसल कर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही DDRF एंव SDRF, व पुलिस की टीमें रात्रि को देवदूत बनकर घटनास्थल पहुँची,और जहाँ घायल व्यक्ति कुलदीप सिंह (45उम्र) पुत्र स्व गजपाल सिह जो कि मल्ला तलगढ़ जिला रुद्रप्रयाग के निवासी है,जिन्हें घायल अवस्था में रेसक्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया।
