उर्वशी रौतेला के बयान पर चारधाम तीर्थ महापंचायत ने जताई आपत्ति
देहरादून।
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा बदरीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने पर उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत ने आपत्ति जताई है। महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती है तो, उनके खिलाफ मामला पंजीकृत कराया जाएगा । महा पंचायत ने सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उर्वशी मंदिर बदरीनाथ के निकट स्थित है। यह इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है।
विदित हो कि फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बदरीनाथ के निकट स्थित उर्वशी मंदिर उनके नाम से जाना जाता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रही हैं, वो चाहती हैं कि उनके नाम पर दक्षिण भारत में भी मंदिर बने। उर्वशी रौतेला के इस बयान पर उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने एतराज जताया है। कहा कि यदि बयान वापस लेने के साथ माफी नहीं मांगती हैं तो, उनके खिलाफ न्यायालय में बाद दायर किया जाएगा।
उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत के प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि कुछ लोगों द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला पंजीकृत कराया जाएगा।
