- केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
देहरादून।
केदारनाथ उपचुनाव में अब मात्र चार दिन बचे हैं बीजेपी हो या फिर कांग्रेस हो लगातार अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं वहीं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है जहां कांग्रेस भाजपा व उत्तराखंड सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लगा रही है तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में हार मान चुकी है इसलिए बौखला कर इस तरह के झूठे आरोप बीजेपी पर लगा रही है और एक झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रख रही है हालांकि जनता सब जान चुकी है कि कांग्रेस किस तरीके से झूठ का पुलिंदा उनके सामने परोस रही है अब जनता पूरी तरीके से बीजेपी को केदारनाथ में मजबूत करने जा रही है क्योंकि जनता ने 2013 की आपदा भी देखी है और इस बार की आपदा भी देखी है दोनों में ही काफी अंतर है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों को भी जनता भली-भांति जानती है और जनता यह भी जानती है कि कांग्रेस झूठ के सहारे केदारनाथ का चुनाव जीतना चाहती है लेकिन यह चुनाव बीजेपी ही जीतेगी।
