रेडक्राॅस सोसाइटी ने अग्निकांड पीड़ितों को बांटी राहत । ।
बड़कोट।
नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नम्बर 3 ओल्ड मार्किट में दिसम्बर माह लगी आग में पीड़ित परिवारों को रेडक्राॅस सोसाइटी की ओर से राहत सामग्री दी गई। संस्था के चेयरमैन डॉ महादेव प्रसाद जोशी के निर्देश पर आजीवन सदस्य आनन्द राणा,सुनील थपलियाल और प्रदेश प्रतिनिधी ओंकार बहुगुणा ने सहायता सामग्री के तहत पीड़ित परिवार राकेश भंडारी और कल्याण सिंह को तिरपाल,कंबल, बर्तन किट आदि वितरित किया गया। इस अग्निकांड में राकेश भंडारी व कल्याण सिंह का दोमंजिला आवासीय मकान और दुकान व घर पर रखी जेवरात ,नगदी जलकर खाक तथा हजारों रुपये का सामान अनाज, बर्तन आदि आग की भेंट चढ़ गया था। आज भी दोनों परिवार इस घटना से उभर नही पाए है। इस दौरान रेडक्राॅस सोसायटी के एक्टीब मेम्बर आनंद राणा,सुनील थपलियाल,इंडियन रेड क्रॉस राज्य प्रतिनिधि ओंकार बहुगुणा,श्रीमती पूजा राणा आदि मौजूद रहे।
