सोशल मीडिया से दूर, यूट्यूब से पढ़ाई कर हल्द्वानी के जतिन बने हाईस्कूल टॉपर, बहन भी टॉप 25 में हल्द्वानी के जतिन जोशी का उत्तराखंड बोर्ड में बजा डंका, बहन ने भी इंटर में गाड़े झंडे

सोशल मीडिया से दूर, यूट्यूब से पढ़ाई कर हल्द्वानी के जतिन बने हाईस्कूल टॉपर, बहन भी टॉप 25 में

हल्द्वानी के जतिन जोशी का उत्तराखंड बोर्ड में बजा डंका,
बहन ने भी इंटर में गाड़े झंडे

देहरादून ।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही हल्द्वानी शहर दोहरी खुशी से झूम उठा। शहर के कुसुमखेड़ा स्थित हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र जतिन जोशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, जतिन की बड़ी बहन ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में 25वीं रैंक हासिल कर परिवार और स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

मंगलवार को जैसे ही बोर्ड नतीजों की घोषणा हुई, जतिन की इस शानदार उपलब्धि की खबर शहर में फैल गई। जतिन ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की। उनकी इस कामयाबी के बाद घर से लेकर स्कूल तक जश्न का माहौल बन गया। माता-पिता और शिक्षकों ने इसे गर्व का क्षण बताया। अपनी सफलता पर जतिन ने बताया कि उन्होंने इस लक्ष्य को पाने के लिए काफी समय पढ़ाई को दिया। खास बात यह रही कि वह पिछले कई वर्षों से सोशल मीडिया से दूर रहे और किताबों के साथ-साथ यूट्यूब पर शैक्षिक सामग्री का उपयोग कर तैयारी की।
जतिन ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि वह इंटरमीडिएट में भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों के साथ पढ़ाई कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

एक ही परिवार से दो मेधावी, स्कूल भी गदगद

यह खुशी तब दोगुनी हो गई जब पता चला कि जतिन की बड़ी बहन ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वीं रैंक हासिल की है। एक ही घर से भाई-बहन की इस उत्कृष्ट सफलता ने क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विद्यालय के छात्र हर वर्ष मेरिट सूची में स्थान बनाते हैं। इस वर्ष भी हाईस्कूल में जतिन समेत 10 छात्रों ने और इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाकर प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने जतिन और उनकी बहन को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *