देहरादून
*चारधाम यात्रा के लिए एन.एच.एम तैयार*
30 अप्रैल से देवभूमि उत्तराखंड में शुरू हो रही पावन चारधाम यात्रा को लेकर एनएचएम यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने भी अपनी कमर कस ली है।
इस बात को लेकर एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति सिंह भदौरिया ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए हमारे मेडिकल अधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है और इस बार हम चारों धामों में कुल 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हम 25 एमआरपी यानी मेडिकल रिलीफ पोस्ट लगा रहे हैं जिसमें हमारे स्वास्थ्य मित्र, फार्मासिस्ट और मेडिकल अधिकारियों को तैनात किया जायेगा जो श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।
