मंगलौर पुलिस ने शांतिभंग में 9 लोगो का किया चालान
हरिद्वार।
कोतवाली मंगलौैर क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग मामले मे झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे और माहौल खराब करने एवं शांति में खलल डालने पर मंगलौर कोतवाली की पुलिस ने 9 लोगों का शांतिभंग में चालान किया। पुलिस ने महफूज पुत्र महबूब,वहाब पुत्र नवाब,दिलशाद पुत्र मजीद निवासी ग्राम टांडा भन्हेडा,आसिफ पुत्र युनुस निवासी खतौली जिला मुजफरनगर,मौ0 इरशाद पुत्र अय्यूुब निवासी टांडा भन्हेडा कोतवाली मंगलौर,शाहारुख पुत्र गुलजार निवासी टांडा भन्हेडा, मंगलौर,संजय पुत्र ईसम निवासी मुण्डलाना कोतवाली मंगलौर,धीरेन्द्र पुत्र महक सिह निवासी ग्राम नगला कोयल मंगलौर,विजेन्द्र पुत्र महक सिह निवासी नगला कोयल हरिद्वार का चालान किया गया। पुलिस ने बताया है की जिन लोगो का चालान किया गया है उन्हें काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे। मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। अगर मौके पर कार्यवाही न की जाती तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे।पुलिस टीम में एसएसआई रफत अली,एसआई धव्जवीर,एसआई वीरपाल सिह,हेड कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र,कांस्टेबल विक्रांत,कांस्टेबल मनोज वर्मा,कांस्टेबल केडी राणा,कांस्टेबल सुधीर,कांस्टेबल पुनीत सेमवाल शामिल रहे।
