चरस की तस्करी करते हुये दो युवक गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी/ मोरी
उत्तरकाशी जनपद के सीमांत ब्लॉक मोरी में
पुलिस ने दो युवको को चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया है । मोरी पुलिस ने 425 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस ने मोरी थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह चेकिंग के दौरान मोरी बाजार से 30 वर्षीय वंश राजपूत निवासी बिजनौर यूपी और 25 वर्षीय आयुष शर्मा निवासी पटेलनगर देहरादून को चरस का परिवहन करते हुए मोरी में गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में अनिल तोमर, अरविन्द, नितेश बिजल्वाण, चन्द्रपाल थे।
